अपराधट्रेंडिंग

यहां फ्लैट में चल रहा था सैक्स रैकेट, 5 गिरफ्तार

नैनी थाना क्षेत्र के मानस बिहार अपार्टमेंट के एक फ्लैट में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है. नैनी पुलिस ने छापेमारी करते हुए संचालिका समेत पांच को गिरफ्तार किया गया है. इसमें दो नाबालिग लड़कियां भी शामिल हैं.

पुलिस ने फ्लैट से आपत्तिजनक वस्तु, नशीली दवा सहित कई अन्य सामान बरामद किया है. सभी के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों किशोरियों को संप्रेक्षण गृह भेजा गया है कि नैनी थाना क्षेत्र में है. बताया गया है एडीए कालोनी के पास मानस बिहार अपार्टमेंट है. यहां एक महिला करीब दो साल से एक फ्लैट को किराए पर ले रखा था. वहां रोजाना अलग-अलग महिलाएं और लड़कियां आती-जाती थीं. युवक भी आते-जाते रहते थे. कभी-कभी कार सवार भी लोग भी फ्लैट में जाते थे और देर रात बाहर निकलते थे.

स्वयं सेवी संस्था ने दी जानकारी

फ्लैट में संदिग्ध गतिविधि को लेकर चर्चा स्थानीय लोगों में होती रहती थी. इसी बीच कुछ लोगों ने एक स्वयंसेवी संस्था को इसके बारे में बारे में बताया. सोमवार शाम संस्था के पदाधिकारी नैनी थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. तब एसीपी करछना वरुण कुमार ने टीम गठित करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. सोमवार रात को ही इंस्पेक्टर नैनी ने फोर्स के साथ फ्लैट में छापेमारी की तो खलबली मच गई. फ्लैट में मौजूद संचालिका, लड़कियों को पकड़ लिया गया. तलाशी में आपत्तिजनक वस्तु सहित अन्य सामान बरामद हुआ. पूछताछ में पता चला कि संचालिका नैनी की रहने वाली है. जबकि एक लड़की गोरखपुर और दूसरी सीतापुर की निवासी है. दो नाबालिग लड़कियां ग्रामीण क्षेत्र से यहां आती थी. लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वह प्रतिदिन तीन से पांच हजार रुपये तक कमाती थी, जिसमें से आधा पैसा संचालिका रख लेती थी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button