
दिग्गज अभिनेता संजय दत्त आने वाले समय में बैक टू बैक मूवीज से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते नजर आएंगे। इन फिल्मों के जरिए वह 2025 के सेकंड हाफ में धूम मचाने की तैयारी में हैं। जानते हैं कि संजय की अपकमिंग मूवीज के बारे में।
बागी 4: संजय दत्त की अगली फिल्म का नाम ‘बागी 4’ है। टाइगर श्रॉफ की इस ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी में संजय का खूंखार अवतार देखने को मिलेगा। यह एक्शन थ्रिलर 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी।
धुरंधर: हाल ही फिल्म ‘धुरंधर’ का टीजर आया था। इस फिल्म में संजय का अहम किरदार है। टीजर में उनका स्वैग साफ देखने को मिला है। ‘धुरंधर’ इस वर्ष 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
द राजा साहब : संजय दत्त आने वाले समय में ‘द राजा साहब’ जैसी हॉरर-कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे। प्रभास की इस मूवी में संजू बाबा का मुख्य किरदार देखने को मिलेगा। यह फिल्म भी 5 दिसंबर को आएगी।
केडी द डेविल : फिल्म ‘केडी द डेविल’ में भी संजय की झलक देखने को मिलेगी। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक पोस्टर पहले ही सामने आ चुका है। बताया जा रहा है यह मूवी इस साल के अंत में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।