sapna choudhary korba: कोरबा। हरियाणवीं लोक गायिका व नृत्यांगना सपना चौधरी रविवार की रात कोरबा में कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर लौट गईं, लेकिन वे अपने साथ कड़वी यादें भी ले गईं। आयोजन समिति और उनके बीच लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के बाद आयोजन समिति के सदस्यों ने न सिर्फ होटल के कमरे में तोड़फोड़ की बल्कि गाली-गलौच भी की। उन्होंने नृत्यांगना की टीम के साथ मारपीट भी की। मामले की शिकायत सपना चौधरी ने पुलिस अधीक्षक से की है, जबकि आयोजकों और रिसोर्ट के मालिक ने भी एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पराकाष्ठा एनजीओ के सौजन्य से शहर के जश्न रिसॉर्ट में रविवार को नृत्यांगना व गायिका सपना चौधरी का कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम को लेकर लोगों में भारी उत्साह था। रविवार की शाम 8 बजे से ही जश्न रिसॉर्ट में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। करीब रात 9.30 बजे सपना चौधरी मंच पर पहुंचीं। कार्यक्रम के शुरू होते ही लोग अलग अलग गीतों में नृत्यांगना के साथ झूमने लगे। आलम यह था कि लोग गैलरी तक जा पहुंचे। लोक गायिका खुद ही लोगों को गैलरी से दूर और शांत होकर कार्यक्रम का आनंद लेने अपील करती रहीं, लेकिन हो हल्ला के बीच कार्यक्रम समय से पूर्व ही समाप्त कर दिया गया। सपना चौधरी मंच से उतरकर सीधे रिसॉर्ट में कमरे के भीतर चली गईं। लोक गायिका ने पुलिस अधीक्षक के नाम लिखे शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि वे अपने कमरे में टीम के साथ आराम कर रही थीं। इसी बीच आयोजक समिति के सदस्य अमित, अनिल, युगल व सुजल ने दरवाजे को लात से मारा। उन्होंने गाली-गलौच करते हुए टीम के साथ मारपीट की। उन्होंने गोली मारने व जान से मार देने की धमकी दी। यदि रिसॉर्ट के संचालक मदद नहीं करते और पुलिस की टीम सही वक्त पर नहीं पहुंचती तो अनहोनी हो सकती थी।
आयोजक और रिसोर्ट के मालिक आमने-सामने
इधर घटना के बाद आयोजक समिति के सदस्य और रिसॉर्ट के संचालक भी कोतवाली पहुंचे हुए थे, जहां दोनों ही पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रिसॉर्ट के संचालक ने तोड़फोड़ के अलावा गल्ले से दस हजार रूपए निकाल लेने तथा लैपटॉप व डीवीआर ले जाने का आरोप लगाया है। उन्होने तोड़फोड़ में सात लाख रूपए का नुकसान होने की शिकायत की है। इसी तरह अनिल ने लूट और मारपीट की शिकायत की है। पुलिस ने करणदीप की रिपोर्ट पर अमित, अनिल, युगल व सुजल के खिलाफ तथा अनिल की शिकायत पर गोल्डी, इशान व अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। सीएसपी भूषण एक्का ने कहा है कि पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।
 
 

















