
हल्द्वानी. पिथौरागढ़ के बेरीनाग की रहने वाली शिवानी अपने इकलौते भाई की संदिग्ध हालात में मौत के बाद उसकी लाश एंबुलेंस नहीं मिलने पर टैक्सी की छत पर लादकर ले गई. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
बेरीनाग स्थित तमोली, ग्वीर गांव निवासी शिवानी हल्दूचौड़ स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है. शिवानी ने अपने 20 साल के भाई अभिषेक को भी अपनी कंपनी में काम दिलवा दिया था. शुक्रवार को अभिषेक ने सिर दर्द की बात कह छुट्टी ले ली और वह कमरे पर आ गया. दोपहर 230 बजे के आसपास पुलिस का शिवानी को कॉल आया और बताया कि उसका भाई रेलवे पटरी के पास पड़ा मिला है. उसकी मौत हो चुकी थी. शनिवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव बहन को सौंप दिया. एबुलेंस वाले शव ले जाने के लिए दस से 12 हजार रुपये मांग रहे थे. मजबूरी में उसने गांव के ही एक युवक से मदद मांगी और उनकी कार से शव को छत पर बांध कर गांव ले गई.
यह तस्वीर वायरल होने के बाद इस मामले में स्वास्थ्य निदेशक ने विभाग से स्पष्टीकरण मांगा है.