ब्रेकिंग खबरें

ट्रेंडिंगतकनीकीराष्ट्रीय

₹5.76 लाख वाली देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार का इतना है माइलेज, रियल टेस्ट में हुआ खुलासा

रेनो की किफायती 7-सीटर MPV रेनो ट्राइबर (Renault Triber) अब 2025 फेसलिफ्ट अवतार में भारत में उपलब्ध है। इसकी कीमत 5.73 लाख रुपये से 8.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। कंपनी इसे 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन और AMT/मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बेच रही है। साथ ही वैकल्पिक CNG फिटमेंट का भी ऑप्शन मिलता है। लेकिन, असली सवाल ये है कि AMT वर्जन की असली फ्यूल एफिशियंसी कितनी है? आइए जानते हैं।

इसमें 1.0-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स विकल्प मिलते हैं।

कारवाले की एक रिपोर्ट के मुताबिक टेस्टिंग के दौरान AC को आधे कूलिंग पर और ब्लोअर को लेवल 1 पर सेट किया गया। कार से 73km की सिटी ड्राइव की गई, जिसमें 5.35 लीटर तेल की खपत हुई। सिटी राइड में कार ने 13.64 kmpl का माइलेज निकाला।

वहीं, हाईवे ड्राइव पर इसने 82km की राइड की। इसमें 4.59 लीटर तेल खपत हुआ। इस पर इसका माइलेज 17.86 kmpl का आया।

ओवरऑल एवरेज (सिटी + हाईवे) माइलेज की बात करें तो इसका एवरेज माइलेज 14.69 kmpl का था।

ट्राइबर में 40-लीटर का फ्यूल टैंक है। इस एवरेज माइलेज के आधार पर यह MPV एक फुल टैंक में लगभग 587 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। 2025 रेनो ट्राइबर (2025 Renault Triber) AMT उन खरीदारों के लिए सही ऑप्शन है, जो कम बजट में 7-सीटर कार चाहते हैं और साथ ही शहर और हाईवे दोनों पर डीसेंट माइलेज पाना चाहते हैं।

इस कार का माइलेज सिटी राइड में थोड़ा कम (13.64 kmpl) है, लेकिन हाईवे (17.86 kmpl) पर बेहतर परफॉर्म करती है। यानी, अगर आपकी फैमिली बड़ी है और आप ज्यादा लंबी यात्राएं करते हैं, तो ट्राइबर AMT (Triber AMT) एक वैल्यू-फॉर-मनी पैकेज साबित हो सकती है।

What's your reaction?

Related Posts