
मेघालय में जिस स्थान पर दो महीने पहले इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की चीखें खूंजी थीं वहां गुरुवार को मंत्रोच्चार सुनाई दिए। पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके कथित प्रेमी राज के तीन दोस्तों के हाथों मारे गए राजा रघुवंशी की आत्मा की शांति के लिए भाई ने घटनास्थल पर पूजा-पाठ कराया है। राजा रघुवंशी की मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को हत्या कर दी गई थी।
ईस्ट खासी हिल्स जिले के सोहरा में वेइसाडोंग फॉल्स के निकट सुनसान पार्किंग स्थल पर राजा की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई थी और लाश खाई में फेंक दी गई थी। राजा के भाई विपिन ने घटनास्थल पर पहुंचकर विधि-विधान से अनुष्ठान कराया। मंत्रोच्चार के बीच राजा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
अनुष्ठान के बाद भावुक हुए विपिन ने कहा,’हम उस स्थान पर आना चाहते थे जहां हमारे राजा ने अंतिम सांस ली थी। किसी भी परिवार को ऐसा नहीं करना पड़े, लेकिन यह हमारे लिए महत्वपूर्ण था।’ विपिन ने कहा कि उन्हें लगता है कि राजा की आत्मा अब भी भटक रही है और उसे मोक्ष दिलाने के लिए यह पूजा-पाठ की गई है।
राजा की इसी जगह पर की गई थी हत्या
11 मई को सोनम के साथ शादी के बाद 20 मई को राजा हनीमून मनाने निकले थे। 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए। दस दिन बाद पुलिस ने 30 फुट गहरी खाई से राजा का शव क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया। शरीर पर चाकूओं वार के कई घाव थे। पुलिस के मुताबिक, राजा की हत्या सोनम ने अपने कथित प्रेमी के दोस्तों के साथ मिलकर की।
सोनम अपने पति राजा को ट्रैकिंग और फोटो खिंचवाने के बहाने ऊंची पहाड़ी पर ले गई। बादलों के बेहद करीब जंगलों से घिरे पहाड़ी पर सुनसान इलाका है। यहां राजा पर दो छुरों से वार कर उसकी हत्या कर दी गई। सोनम बुर्का पहनकर मौके से फरार हो गई थी और वह टैक्सी, बस, ट्रेन से सफर करते हुए पहले इंदौर और फिर यूपी के गाजीपुर चली गई थी। गाजीपुर में उसने सरेंडर कर दिया था। सोनम और राज सहित सभी पांच आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।