ब्रेकिंग खबरें

खेल

Sports News: भारतीय खिलाड़ी चार सितंबर को दुबई में जुटेंगे

नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली 15 सदस्यीय भारतीय टीम एशिया कप 2025 के लिए चार सितंबर को दुबई में एकत्र होगी। इस बार खिलाड़ियों को परंपरागत रूप से मुंबई में जुटने के बजाय सीधे अपने-अपने शहरों से दुबई पहुँचने का निर्देश दिया गया है। यह निर्णय व्यवस्था तथा खिलाड़ियों की यात्रा सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया। बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि सभी सदस्य चार सितंबर की शाम तक दुबई पहुँच जाएंगे और पांच सितंबर को पहला अभ्यास सत्र आईसीसी अकादमी में होगा।

जुरेल और ईश्वरन दलीप ट्रॉफी से बाहर

बेंगलुरू। मध्य क्षेत्र के कप्तान ध्रुव जुरेल और पूर्वी क्षेत्र के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन बुखार और ग्रोइन की चोट के कारण बृहस्पतिवार से यहां शुरू हुए दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल से बाहर रहेंगे। ईश्वरन के नहीं खेलने से पूर्वी क्षेत्र को करारा झटका लगा है जिसका सामना पूर्वी क्षेत्र से होना है। तेज गेंदबाज आकाश दीप और विकेटकीपर ईशान किशन वैसे ही टीम में नहीं हैं। ईश्वरन के नहीं खेलने से असम के हरफनमौला रियान पराग को कप्तानी सौंपी गई है। एशिया कप के लिए भारत के स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल जुरेल को कल चोट लगी और उन्हें मैच से बाहर रहने की सलाह दी गई है। अब रजत पाटीदार को मध्यक्षेत्र की कमान दी गई है।

लियोनेल मेसी के दो गोल से जीता इंटर मियामी

फोर्ट लॉडरडेल। अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने वापसी के साथ दो शानदार गोल किए। इसकी मदद से इंटर मियामी ने ओरलैंडो सिटी को 3-1 से हराया। मियामी ने इसके साथ ही लीग्स कप फाइनल में प्रवेश कर लिया। अब इंटर मियामी का सामना रविवार को एलए गैलेक्सी और सीएटल के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। हैमस्ट्रिंग चोट से उबर रहे मेसी ने दो सप्ताह में दूसरी बार

एफआईएच प्रो लीग में खेलेंगे भारतपाक

नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम अब एफआईएच प्रो लीग 2025-26 सीजन में पाकिस्तान से भिड़ेगी। अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने गुरुवार को पुष्टि की कि न्यूजीलैंड के हटने के बाद पाकिस्तान को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में जगह मिली है। यह पहली बार होगा जब पाकिस्तान की पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग खेलेगी। मलेशिया में हुए एफआईएच नेशंस कप में उपविजेता रहने के कारण पाकिस्तान पदोन्नति की दौड़ में अगली टीम थी।

सिंधु और ध्रुवतनिषा क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

पेरिस। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने गुरुवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 महिला एकल में और ध्रुव कपिला व तनिषा क्रैस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु ने दूसरे नंबर की खिलाड़ी चीन की वांग झीयी को सीधे सेटों में 21-19, 21-15 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया। वहीं मिश्रित युगल में ध्रुव और तनिषा की जोड़ी ने पांचवीं वरीय हांगकांग चीन की जोड़ी तांग और त्से यिंग को 19-21, 21-12, 21-15 से हराया।

अनाहत ने राष्ट्रीय खिताबों की हैट्रिक पूरी की

नई दिल्ली। शीर्ष वरीयता प्राप्त अनाहत सिंह ने गुरुवार को एचसीएल राष्ट्रीय स्क्वाश चैंपियनशिप में आकांक्षा सालुंखे पर जीत हासिल की। यह उनकी लगातार तीसरी खिताबी जीत है। 17 वर्षीय अनाहत ने दूसरी वरीयता प्राप्त सालुंखे पर 11-7, 11-6, 11-4 से जीत के साथ खिताबों की हैट्रिक पूरी की। जबकि वेलावन सेंथिलकुमार ने गत चैंपियन अभय सिंह को हराकर फिर से ट्रॉफी हासिल कर ली। पुरुषों के फाइनल में वेलावन ने अभय को 11-8, 11-9, 4-11, 11-8 से हराया।

भारत के सामने ताजिकिस्तान की चुनौती

हिसोर (ताजिकिस्तान) भारत शुक्रवार को यहां सीएएफए नेशंस कप में पहली बार शिरकत करेगा। वह अपने अभियान की शुरूआत सह मेजबान ताजिकिस्तान के खिलाफ करेगा। नवनियुक्त मुख्य कोच खालिद जमील इस आठ देशों के टूर्नामेंट को नौ और 14 अक्टूबर को सिंगापुर के खिलाफ होने वाले एशियाई कप क्वालीफायर दौर के महत्वपूर्ण मैचों की तैयारी के तौर पर ले रहे हैं। जमील ने कहा, ताजिकिस्तान की टीम मजबूत है और हाल में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

रिकॉर्ड के साथ अजय और बेदब्रत ने जीता स्वर्ण

अहमदाबाद। अनुभवी भारोत्तोलक अजय बाबू वल्लूरी और युवा भारोत्तोलक बेदब्रत भराली ने गुरुवार को राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में रिकॉर्ड प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते। अजय ने सीनियर पुरुष 79 किग्रा वर्ग में कुल 335 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण कब्जाया जिसमें स्नैच में 152 किग्रा का चैंपियनशिप रिकॉर्ड और क्लीन एंड जर्क में 183 किग्रा का वजन शामिल है। अजय ने एडिडियोंग जोसेफ द्वारा बनाए गए 147 किग्रा के स्नैच रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

What's your reaction?

Related Posts