ब्रेकिंग खबरें

खेल

Sports News: विंडीज ने नेपाल दौरे के लिए टी-20 टीम चुनी… हांगकांग सिक्सेस के लिए अश्विन टीम में

एंटीगा। वेस्टइंडीज ने नेपाल के साथ होने वाली तीन अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों की सीरीज के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है। तीनों मैच शारजाह में होंगे। अकील होसेन कप्तान के रूप में टीम की अगुआई करेंगे। पहला टी-20 मैच 27 सितंबर, दूसरा 29 तथा तीसरा 30 सितंबर को खेला जाएगा। टीम : अकील होसेन (कप्तान), फैबियन एलन, ज्वेल एंड्रयू, एकीम अगस्टे, नवीन बिडाइसे, जेडीया ब्लेड्स, कीसी कार्टी, करीमा गोर, जेसन होल्डर, अमीर जांगू, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, ज़िशान मोटारा, रेमन सिमंड्स, शमर स्प्रिंगर। पांच खिलाड़ी अकीम ऑगस्टे, नवीन बिदाईसी, जिशान मोटारा, तेज गेंदबाज रेमन सिमंड्स और आमिर जंगू अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण की कतार में हैं।

हांगकांग सिक्सेस के लिए अश्विन टीम में

हांगकांग। पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 7 से 9 नवंबर तक होने वाले हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। आयोजकों ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। अश्विन ने पिछले महीने आईपीएल को अलविदा कह दिया था। इसके बाद उन्होंने कहा था कि वह दुनिया भर की विभिन्न लीग में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। अश्विन ने कहा, इस प्रारूप के लिए एक अलग रणनीति की आवश्यकता होती है। यह बेहद रोमांचक साबित होगा जिसमें मैं अपने पूर्व साथियों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं। यह हमारे लिए एक अच्छी चुनौती होगी।

पहली तीरंदाजी प्रीमियर लीग में होंगे 48 धनुर्धर

नई दिल्ली। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी एंड्रिया बेसेरा (कंपाउंड) और ब्रैडी एलिसन (रिकर्व) पहली तीरंदाजी प्रीमियर लीग (एपीएल) में चुनौती पेश करने को तैयार हैं। यहां यमुना खेल परिसर में 2 से 12 अक्तूबर तक होने वाली दो करोड़ रुपये की इनामी राशि वाली छह टीमों की लीग में 48 शीर्ष तीरंदाजों को शामिल किया गया है। लीग में छह टीमें पृथ्वीराज योद्धा (दिल्ली), राजपुताना रॉयल्स (राजस्थान), चोला चीफ्स (तमिलनाडु), काकतीय नाइट्स (तेलंगाना), चेरा आर्चर्स (झारखंड) और माइटी मराठा (महाराष्ट्र) होंगी। हर टीम में पुरुष, महिला खिलाड़ी मिलाकर आठ तीरंदाज (कुल 48) होंगे जिनमें छह भारतीय और दो विदेशी होंगे। इनमें चार पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं।

फीफा रैंकिंग : स्पेन 11 साल बाद फिर नंबर वन

नई दिल्ली। स्पेन की फुटबॉल टीम ने फीफा रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। गुरुवार को जारी ताजी रैंकिंग में यूरो 2024 विजेता स्पेन एक स्थान ऊपर चढ़कर शीर्ष पर पहुंच गया है। उसने जून 2014 के बाद पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है। लुइस डि ला फुएंटे की टीम पिछले 27 मुकाबलों से लगातार अजेय है। 23 मार्च 2023 के बाद से वह कोई मैच नहीं हारी है। स्पेन ने अप्रैल 2023 से शीर्ष पर चल रहे अर्जेंटीना को हटा दिया है। फ्रांस दूसरे और विश्व चैंपियन अर्जेंटीना की टीम तीसरे स्थान पर है। पूर्व विश्व चैंपियन ब्राजील एक स्थान नीचे छठे पर आ गया है। भारत एक स्थान और नीचे 134वें स्थान पर पहुंच गया है।

कैंसर से संघर्ष में जुटे महान दिग्गज ब्योन बोर्ग

स्टॉकहोम। टेनिस के दिग्गज ब्योर्न बोर्ग आजकल प्रोस्टेट कैंसर की गंभीर बीमारी से लड़ रहे हैं। 69 वर्षीय बोर्ग ने अपनी आत्मकथा के अंतिम अध्याय में यह जानकारी देते हुए कहा कि वह हर दिन विम्बलडन फाइनल की तरह इस जानलेवा बीमारी से लड़ेंगे। पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी स्वीडन के ब्योर्ग ने 25 साल की उम्र में अप्रत्याशित रूप से संन्यास लेने से पहले 11 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते थे, जिनमें लगातार पांच विम्बलडन खिताब हैं। 2024 में उनका ऑपरेशन हुआ है और अब वह इससे उबर रहे हैं। बोर्ग ने कहा, मैं हर छह महीने में जांच करवाता हूं और आखिरी परीक्षण दो हफ्ते पहले करवाया था। यह ऐसी चीज है जिसके साथ जीना होगा।

विश्व पैरा एथलेटिक्स के पदकों का अनावरण

नई दिल्ली। विश्व पैरा एथलेटिक्स के पदकों का शुक्रवार को यहां अनावरण किया गया। इस अवसर पर इन खेलों का ‘थीम सांग’ भी जारी किया गया। भारत अब तक के सबसे बड़े पैरा खेल आयोजन, वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स की मेजबानी करने जा रहा है। 27 सितंबर से 5 अक्तूबर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होने जा रहे इन खेलों में भारत का रिकॉर्ड 73 खिलाड़ियों का दल उतर रहा है। इतना बड़ा दल पहली बार किसी वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए उतरेगा। यह भारत में अब तक का सबसे बड़ा पैरा स्पोर्ट्स आयोजन होगा। इसमें 104 देशों से 2,200 से ज्यादा पैरा एथलीट्स 186 पदक स्पर्धाओं के लिए मुकाबला करेंगे।

अंतिम ने विश्व चैंपियनशिप में दूसरा पदक जीता

जागरेब। युवा पहलवान अंतिम पंघाल ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार दांव पेंच और सधे हुए आक्रमण के साथ शानदार जीत हासिल की। उन्होंने गुरुवार को 53 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक के प्ले ऑफ में अंडर-23 विश्व चैंपियन ऐम्मा जोन्ना को 9-1 से हराकर विश्व चैंपियनशिप में अपना दूसरा पदक जीता। इस जीत के साथ उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि भारतीय दल क्रोएशियाई राजधानी से खाली हाथ नहीं लौटेगा। प्रतियोगिता के पहले दिन अमन सेहरावत के चैंपियनशिप में अयोग्य साबित होने के बाद से ही भारतीय पहलवान असहाय से दिख रहे थे। लेकिन अंतिम की जीत से इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देश ने आखिरकार एक पदक अपने नाम किया।

What's your reaction?

Related Posts