ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़खेलरायपुर संभाग

टेनिस का सेमीफाइनल मैच आज

रायपुर। खेल विभाग के जोरा स्थित अंतरराष्ट्रीय टेनिस स्टेडियम में ऑल इंडिया अंडर-16 टेनिस टूर्नामेंट चल रहा है। इसका क्वॉर्टरफाइनल और सेमीफाइनल मैच 28 अक्टूबर को खेला जाएगा। स्पर्धा ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ टेनिस संघ द्वारा आयोजित की जा रही है। टूर्नामेंट के पहले राउंड के रोमांचक मुकाबलों में अनघ अग्रवाल मध्यप्रदेश ने युवराज शर्मा छत्तीसगढ़ को 8-3 से पराजित किया। वरदान गोवर्धन ने आरकेश पांडे को 8-2 से तथा वेद ठक्कर ने अथर्व व्यास को 8-5 से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश किया।

दूसरे राउंड के मुकाबलों में शीर्ष वरीयता प्राप्त मोहम्मद आरिज खान छत्तीसगढ़ ने कविश वर्मा को 8-0 से एकतरफा मुकाबले में पराजित किया। युग जैन मध्यप्रदेश ने शौर्य भंडारी को 8-1 से, आयान सर्वत ने तनव्य गोयल को 8-6 से और सार्थक सुंदरानी ने विहार शरण भाटिया को 8-2 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि इसी दौर में एकलव्य सिंह राजपूत ने विवान हरीरामाणी को 8-0 से परास्त किया। अनघ अग्रवाल ने अमोल अग्रवाल को 8-3 से हराया। वहीं वरदान गोवर्धन ने कबीर बरसैन्या को 8-3 से मात दी। बेहद कड़े मुकाबले में चैतन्य ठक्कर ने वेद ठक्कर को टाईब्रेक से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई।

What's your reaction?

Related Posts