ब्रेकिंग खबरें

अंतराष्ट्रीय

टैरिफ पर ट्रंप की धमकी के बाद चीन से तनातनी बढ़ी

बीजिंग. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नाटो देशों से चीन पर सौ फीसदी टैरिफ लगाने की अपील के बाद अमेरिका और चीन के बीच तनातनी बढ़ गई। ट्रंप के इस बयान पर चीन ने पलटवार किया। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को कहा कि प्रतिबंधों से समस्याएं और जटिल हो जाएंगी। हम युद्ध को बढ़ावा नहीं देते। हम गंभीर और ज्वलंत मुद्दों के समाधान के लिए शांति वार्ता के पक्ष में हैं।

वांग यी स्लोवेनिया की उप-प्रधानमंत्री और विदेश एवं यूरोपीय मामलों की मंत्री तान्जा फाजोन के साथ बैठक के बाद शनिवार देर शाम पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। वांग यी ने कहा कि चीन कभी भी युद्धों में भाग नहीं लेता और ना ही युद्ध की योजना बनाता है। उन्होंने दावा किया कि चीन हमेशा से बातचीत के माध्यम से महत्वपूर्ण मुद्दों के राजनीतिक समाधान को बढ़ावा देता रहा है। चीनी विदेश मंत्री ने कहा कि चीन और यूरोप को प्रतिद्वंद्वी होने के बजाय मित्र होना चाहिए और एक-दूसरे का सामना करने के बजाय सहयोग करना चाहिए।

What's your reaction?

Related Posts