ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़रायपुर संभागराष्ट्रीय

बाल-बाल बचे भाजपा नेता, ट्रक से टकराई कार, रायपुर लौटते वक्त हुआ हादसा

रायपुर जिले में शनिवार देर रात भाजपा नेता शरद अग्रवाल एक सड़क हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के अनुसार, रात करीब 10 बजे बलौदाबाजार से रायपुर लौटते समय उनकी कार हाईवे पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना जोरदार था कि कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्य से शरद अग्रवाल सुरक्षित रहे। शरद अग्रवाल भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश मिडिया प्रभारी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पलारी थाना पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है।

इसी क्रम में 3 अक्टूबर को धमतरी और नगरी के बीच कुकरेल के पास एक और दर्दनाक हादसा हुआ। इसमें तीन युवक बाइक से जा रहे थे और खड़े ट्रक से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में से एक आर्मी जवान था, जो छुट्टी पर घर आया था। तीनों युवक धमतरी से काम निपटाकर अपने गांव कांटा कुर्रीडीह लौट रहे थे। यह घटना केरेगाँव थाना क्षेत्र की बताई गई है।

जशपुर जिले में भी कुछ सप्ताह पूर्व बोलेरो और बाइक में भीषण टक्कर हुई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त कर आरोपी चालक को हिरासत में लिया। यह हादसा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के एनएच-43 स्थित गम्हरिया घट पर हुआ था।

स्थानीय लोगों ने लगातार हो रहे हादसों पर नाराजगी जताई है और प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

What's your reaction?

Related Posts