ट्रेंडिंगतकनीकी

देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार हो गई महंगी, MG Windsor EV के लिए अब इतने देने होंगे पैसे

भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में FY2025 के दौरान MG Windsor EV सबसे ज्यादा बिकने वाली EV बनी है. अब कंपनी ने अपनी ईवी की कीमतों में बदलाव कर दिया है, जो कि कुछ चुने हुए वैरिएंट्स पर लागू किया गया है. आइए जानते हैं कि इस EV का कौन-सा वैरिएंट महंगा हुआ है?

एमजी मोटर ने विंडसर ईवी के सबसे टॉप वैरिएंट एसेंस प्रो की कीमत में 21 हजार रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी की है. अब नई कीमत 18 लाख 31 हजार हो गई है, हालांकि बाकी सभी वैरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अब विंडसर ईवी की कीमत 14 लाख रुपये से शुरू होकर 18.31 लाख रुपये तक जाती है.

देश की नंबर-1 इलेक्ट्रिक कार है MG Windsor EV

FY 2025 में, MG Windsor EV ने कुल 19,394 यूनिट की बिक्री दर्ज की, जिससे ये नंबर-1 बनकर उभरी है. इसके बाद दूसरे स्थान पर Tata Punch EV रही, जिसकी 17,966 यूनिट बिकीं. तीसरे स्थान पर Tata Tiago EV रही जिसे 17,145 ग्राहकों ने खरीदा. Tata Nexon EV चौथे स्थान पर रही और इसकी 13,978 यूनिट बिकीं. पांचवें स्थान पर MG Comet EV रही, जिसकी बिक्री 10,149 यूनिट रही. MG Windsor Pro में 52.9 kWh बैटरी मिलती है, जो एक बार चार्ज करने पर 449 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है.

एमजी की इस कार में मिलते हैं ये फीचर्स

MG Windsor EV का डिजाइन फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम है, जो ग्राहकों को आकर्षित करता है. इसमें फैमिली फ्रेंडली MPV जैसी जगह दी गई है, जिससे यह बड़े परिवारों के लिए भी एक परफेक्ट EV बनती है. MG Windsor EV अलग-अलग बैटरी वैरिएंट्स में आती है, जो लॉन्ग रेंज ऑफर करती है. इसमें ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल कंसोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इसकी कीमत भी अन्य प्रीमियम EVs के मुकाबले किफायती है, जिससे यह ज्यादा वैल्यू फॉर मनी विकल्प बनती है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button