राष्ट्रीयट्रेंडिंग

नौ बच्चों की मां ने प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला… लाश को यहां लगाया ठिकाने, पड़ गए कीड़े; पूरी कहानी

कासगंज में प्रेमी के साथ मिलकर नौ बच्चों की मां ने अपने पति की हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया। इसके बाद छह बच्चों को सड़क पर छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई। पुलिस तलाश में जुटी है।

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। कस्बा भरगैन में 9 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। शव को ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया। वारदात के बाद बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई। 

सूचना पर रविवार को एसपी, एएसपी, सीओ समेत अन्य अधिकारी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं, मृतक के भाई अरविंद की तहरीर पर भाभी रीना और उसके प्रेमी हनीफ के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी।

रीना और हनीफ के हो गए थे प्रेम संबंध

जिला फर्रुखाबाद के थाना कायमगंज में गांव उलियापुर निवासी रतीराम नट (50) पत्नी रीना और बच्चों के साथ ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए एक हफ्ते पहले भरगैन आया था। शादी के बाद रतिरात पत्नी और बच्चों के साथ वल्लूपुर में रहता था। रीना का मायका भरगैन कस्बे में ही है और भरगैन निवासी हनीफ से उसके संबंध थे।

17 जून की रात में प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला

हनीफ ईंट भट्ठे पर ठेकेदारी का काम करता था। दोनों के बीच संबंध की जानकारी होने पर 17 जून को रतीराम की पत्नी रीना से मारपीट हुई। आरोप है कि झगड़े के बाद रीना ने प्रेमी हनीफ के साथ मिलकर रतीराम की हत्या कर दी और उसके शव को जुल्फिकार के खेत में लगे ट्यूबवेल के हौज में फेंक दिया।

छह बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हुई रीना

18 जून की रात से रतीराम लापता था। 20 जून को रीना नौ में से अपने छह बच्चों को छोड़कर प्रेमी हनीफ के साथ फरार हो गई। तीन लड़कियों की शादी हो चुकी है। 21 जून को कस्बे के लोगों ने रोड किनारे बंद पड़े ईंट भट्ठे पर बच्चों को रोते-बिलखते देखा तो पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस ने रतीराम के परिजन को खोजना शुरू किया।

रविवार को कस्बा के लोगों को तेज बदबू आई तो उन्होंने इधर-उधर देखा। इसके बाद ट्यूबवेल के हौज से रतिराम का शव मिला। सूचना पर थाना प्रभारी राम वकील सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, सीओ संतोष कुमार, निरीक्षक अपराध आरडी यादव ने भी पहुंचकर मुआयना किया। फोरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस ने शव को हौज से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने रीना के छह बच्चों को उनकी ननिहाल के लोगों को सौंप दिया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button