मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के ओएसडी के आवास में चोरी

बिश्रामपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के ओएसडी रवि मिश्रा के एसईसीएल बिश्रामपुर स्थित बी टाइप क्वार्टर क्रमांक 27 में रविवार की रात एक चोर गिरोह ने धावा बोलते हुए नकदी, सोने-चांदी के जेवरात समेत कई कीमती सामान पार कर दिए हैं। हाई प्रोफाइल इस चोरी की वारदात से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप है। गौरतलब है कि क्षेत्रीय महाप्रबंधक के आवास के समीप स्थित बी टाइप क्वार्टर नंबर 25 में ओएसडी रवि मिश्रा के माता-पिता निवास करते हैं। उनके पिता रतिपाल मिश्रा सेवानिवृत्त शिक्षक हैं।
शनिवार सुबह वे अपने पुत्र के पास रायपुर गए हैं, उन्होंने आवास में ताला लगाकर चाबी थाने में जमा कर दी थी। इसी सूनेपन का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना की जानकारी उस समय सामने आई जब रविवार देर रात करीब 12.15 बजे प्वाइंट ड्यूटी में तैनात पुलिस जवान नवीन कुमार बेक और सूर्य प्रताप सिंह नियमित गश्त के तहत क्वार्टर में पहुंचे। जब उन्होंने देखा कि सामने का दरवाजा अंदर से बंद है और पीछे का दरवाजा खुला है तो उन्हें अनहोनी का शक हुआ। आवाज दिए जाने के बाद भी घर से कोई जवाब न मिलने पर जवानों ने तत्काल थाना प्रभारी को सूचित किया। सूचना मिलते ही बिश्रामपुर थाना सहित अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच तत्काल ओएसडी के चाचा अमरपाल मिश्रा को सूचना देकर मौके पर बुलाया। इसके बाद पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई तो पाया कि चोरों ने घर का कोना-कोना खंगाल डाला था। दो पेटियों और दो आलमारियों के ताले तोड़कर उसमें रखे नकद रकम व आभूषण ले उड़े थे।
ओएसडी रवि मिश्रा के परिवार समेत सोमवार को देर शाम तक रायपुर से लौटने के बाद चोरी गए सामान की वास्तविक जानकारी सामने आ सकेगी। गौरतलब है कि महज 20 दिन पहले टूए कॉलोनी में डीएवी स्कूल की शिक्षिका से अज्ञात बदमाशों ने इवनिंग वॉक के दौरान चेन स्नेचिंग कर फरार हो गए थे। उस मामले का सुराग अब तक नहीं मिला था कि अब एक और वारदात सामने आ गई है। इससे कॉलोनीवासियों में भय व्याप्त है। लगातार हो रही चोरी और लूट की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। टूए कॉलोनी जैसे संवेदनशील क्षेत्र में यदि मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े व्यक्ति का आवास सुरक्षित नहीं है तो आम नागरिक की सुरक्षा की कल्पना करना कठिन है।
सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम
वारदात की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को डॉग स्क्वॉड और एसएफएल की टीम को भी बुलाया गया। पूरी रात कॉलोनी में सर्च ऑपरेशन चलता रहा, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं लग पाया। एसएसपी प्रशांत सिंह ठाकुर स्वयं पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं। जिले के नामचीन कबाड़ियों और पुराने चोरों की धरपकड़ शुरू कर दी गई है। जांच में प्रथम दृष्टा यह बात सामने आ रही है कि चोरों ने पहले से रेकी कर रखी थी। उन्हें मालूम था कि घर खाली है और पुलिस रात 12 बजे के बाद ही यहां पहुंचती है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने दोपहर से रात तक का समय चुना और सुनियोजित तरीके से चोरी को अंजाम दिया है।
एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर ने ये कहा
एसएसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि बताया कि मुख्यमंत्री के ओएसडी रवि मिश्रा के निवास में हुए चोरी मामले में साइबर सेल व बिश्रामपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरतारी करा ली जाएगी।