इस सरकारी बैंक ने किया QIP का ऐलान

सरकारी बैंक, यूनियन बैंक (Union Bank) ने अपने 3,000 करोड़ रुपये के क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाना है. यह घोषणा कंपनी की बोर्ड से मंजूरी पा चुकी है. Union Bank ने QIP के लिए शेयर की 142.78 रुपये प्रति कीमत तय की है और इसमें 5% से अधिक का डिस्काउंट नहीं देने का निर्णय लिया है.
मंगलवार को, Union Bank का शेयर 141.20 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें 0.035% की तेजी दर्ज की गई. इसका 52 हफ्ते का उच्चतम मूल्य 155.35 रुपये है और पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 103.02% की बढ़ोतरी हुई है. दिसंबर तिमाही में, Union Bank का मुनाफा 60% बढ़कर 3,590 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 2,249 करोड़ रुपये का मुनाफा था. इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में बैंक की कुल आय 29,137 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 24,154 करोड़ रुपये थी.
QIP, यानी qualified institutional placement, एक तरह का निवेश है जिसका उद्देश्य घरेलू बाजार से रकम जुटाना है. इसके लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI से मंजूरी की आवश्यकता नहीं होती है और कंपनी शेयर की कीमत को तय करती है, जिसमें 2 हफ्ते के औसत भाव से कम नहीं हो सकता है. 2023 में कंपनियां ने QIP के जरिए 50,218 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जो पिछले वर्ष की तुलना में 6 गुना है.