Tina Dabi Republic Day Flag Hoisting Video: राजस्थान के बाड़मेर की जिला कलेक्टर टीना डाबी एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं. इस बार वजह उनका एक वीडियो है, जो गणतंत्र दिवस के दिन का बताया जा रहा है. वीडियो में ध्वजारोहण के समय कुछ पल के लिए उनकी दिशा को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.
गणतंत्र दिवस की सुबह बाड़मेर में भी पूरे सम्मान और देशभक्ति के साथ शुरू हुई. टीना डाबी ने पहले अपने सरकारी आवास पर तिरंगा फहराया. इसके बाद वे तय कार्यक्रम के अनुसार जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं. वहां पहले से अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली छात्राएं मौजूद थीं. माहौल पूरी तरह अनुशासित और उत्सव का था.
ध्वजारोहण के दौरान जब सलामी दी जा रही थी, तभी कुछ सेकेंड के लिए टीना डाबी उल्टी दिशा में खड़ी नजर आईं. हालांकि यह स्थिति ज्यादा देर तक नहीं रही. वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी के इशारे पर उन्होंने तुरंत अपनी दिशा ठीक कर ली और कार्यक्रम सामान्य रूप से आगे बढ़ता रहा. मौके पर मौजूद लोगों ने इसे एक सामान्य बात मानकर नजरअंदाज कर दिया.

लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आया, तो मामला चर्चा में आ गया. कुछ ही समय में वीडियो एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर तेजी से वायरल हो गया. इसके साथ तरह-तरह की टिप्पणियां भी आने लगीं.
यह पहली बार नहीं है जब टीना डाबी सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आई हों. इससे पहले भी उनके काम और फैसलों को लेकर ऑनलाइन बहस होती रही है. ‘नवो बाड़मेर अभियान’ के जरिए जिले में किए गए कामों को लेकर उन्हें सराहना भी मिली और आलोचना भी. राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने के बाद भी उनके नाम पर सोशल मीडिया में चर्चा होती रही है.
इस पूरे मामले पर टीना डाबी ने आजतक से बात करते हुए अपनी सफाई दी. उन्होंने बताया कि ध्वजारोहण के समय उनके आसपास कर्मचारी खड़े थे, इसलिए वह थोड़ी तिरछी खड़ी हो गई थीं. अगले ही पल उन्होंने अपनी दिशा सही कर ली. उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य स्थिति थी और इसमें किसी तरह की लापरवाही या तिरंगे का अपमान करने जैसी बात बिल्कुल नहीं है.



















