Vedanta Share Price: नई दिल्ली: इस साल सोना, चांदी, तांबा, प्लेटिनम आदि धातुओं ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं इन धातुओं का कारोबार करने वाली कंपनियां भी रिटर्न के मामले में पीछे नहीं रही हैं। इन्हीं में एक अनिल अग्रवाल की कंपनी वेदांता लिमिटेड ( Vedanta Ltd ) है। वेदांता लिमिटेड ने साल 2025 में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। वहीं इस कंपनी ने हाल ही में डिमर्जर की भी घोषणा की है। अब कंपनी एल्युमिनियम, ऑइल एंड गैस और पावर जैसी अलग-अलग कंपनियों में बंट जाएगी। शेयरधारकों को हर शेयर के बदले नई कंपनी का एक शेयर मिलेगा। एक्सपर्ट ने इस शेयर को ‘बाय’ की रेटिंग दी है। यानी आने वाले समय में इसमें और तेजी देखी जा सकती है।
शुक्रवार को यह शेयर 0.47% की तेजी के साथ 581.80 रुपये पर बंद हुआ था। शुक्रवार को दिन में कारोबार के दौरान यह शेयर 583.40 रुपये पर पहुंच गया था। यह इसका 52 हफ्ते का हाई था। वहीं इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम प्राइस 362.20 रहा। इस आंकड़े पर यह शेयर 7 अप्रैल को पहुंचा था। इसके बाद इसमें लगातार तेजी आती गई।
इस साल कितना दिया रिटर्न?
इस साल 1 जनवरी को यह शेयर करीब 444 रुपये पर था। तब से लेकर अगले तीन महीने तक इसमें उतार-चढ़ाव बना रहा। मार्च के अंत में इसमें तेजी गिरावट आई जो अप्रैल के शुरुआती हफ्ते तक रही। अप्रैल के दूसरे हफ्ते से इसमें तेजी आनी शुरू हो गई। शुक्रवार को यह शेयर करीब 582 रुपये (581.80 रुपये) पर बंद हुआ। ऐसे में देखें तो इस शेयर ने इस साल करीब 31 फीसदी का मुनाफा दिया है।
अगर 1 जनवरी 2025 को आपने वेदांता के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो उनकी वैल्यू बढ़कर आज 1.31 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी आपको एक लाख रुपये के निवेश पर इस साल 31 हजार रुपये का फायदा हो चुका होता।
कितना बचा है शेयर में दम?
कई एक्सपर्ट ने इस शेयर को बाय यानी खरीदने की रेटिंग दी है। इसे कवर करने वाले 14 एनालिस्ट्स में से 10 ने इसे खरीदारी और 4 ने होल्ड रेटिंग दी है। किसी भी एनालिस्ट ने इस शेयर को बेचने की सलाह नहीं दी है। यह दिखाता है कि इस शेयर में अभी काफी दम बचा है।
वहीं ब्रोकरेज फर्म Citi ने वेदांता पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखी है। उसका कहना है कि पैरेंट कंपनी पर कर्ज का स्तर अभी काबू में है। इसके अलावा एल्युमिनियम के LME दामों में संभावित तेजी, प्रोडक्शन वॉल्यूम में बढ़ोतरी, लागत में कमी और डीमर्जर- ये सभी फैक्टर आगे चलकर शेयर के लिए अच्छा अपसाइड दे सकते हैं।
क्या करती है कंपनी?
वेदांता लिमिटेड कई तरह के प्राकृतिक संसाधन निकालती और बेचती है। यह कंपनी खनिज, तेल और गैस के कारोबार में लगी हुई है। वेदांता जिंक, सीसा, चांदी, तांबा, एल्यूमीनियम, लौह अयस्क और तेल व गैस की खोज, उत्पादन और बिक्री करती है। यह कंपनी भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया, आयरलैंड, लाइबेरिया और यूएई जैसे देशों में भी काम करती है। बीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 2,27,506.38 करोड़ रुपये है।



















