मनोरंजनट्रेंडिंग

VIDEO: बिगड़ा सामंथा का मूड, फोटोग्राफर्स को फटकारा, अब लोग ले रहे जमकर मजे

Samantha Ruth Prabhu Trolled: साउथ की टॉप एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) इन दिनों मुंबई में ज्यादा नजर आ रही है। वे कुछ देर पहले जिम में वर्कआउट करने के बाद बाहर स्पॉट हुई। इस दौरान वे किसी से फोन पर बात कर रही थी और उनका मूड अचानक बिगड़ गया। वहीं, जिम के बाहर मीडिया फोटोग्राफर्स उन्हें क्लिक करने के लिए पहले से ही मौजूद थे। जैसे ही सामंथा नजदीक आई, कैमरामैन्स ने उन्हें कहा- गुड मॉर्निंग सामंथा मैम.. ये सुनते ही उनका मूड और ज्यादा खराब हो गया और फोटोग्राफर्स पर भड़कते हुए जाकर अपनी गाड़ी में बैठ गई। सामंथा का ये वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स करते हुए फोटोग्राफर्स और सामंथा पर भड़ास निकाल रहे हैं।

सामंथा रुथ प्रभु पर लोग निकाल रहे भड़ास

सामंथा रुथ प्रभु का फोटोग्राफर्स के किए गए बिहेवियर के बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। एक ने लिखा- जब इन्हे फेम और मीडिया का अटेंशन चाहिए होता है तो वे पूरी तरह से अलग व्यवहार करते हैं, अब देखो कैसे कर रही है। एक अन्य ने लिखा- नई मूवी आने दो, बिहेवियर अपने आप चेंज हो जाएगा। एक ने लिखा- ये पहली लेडी है, जो वेट लॉस करने के बाद इतनी बुरी दिख रही है। एक बोला- बेचारी सूखी लकड़ी हो गई तलाक के बाद। एक ने लिखा- फ्लॉप होने के बाद भी इतना एटीट्यूट कहां से आ जाता हैं इनमें। एक बोला- काम तो सभी का अलग-अलग है इसका मतलब ये नहीं कि किसी की बेइज्जती करके निकलो। एक बोला- ये मुंबई में क्यों हैं अपने होम टाउन साउथ क्यों नहीं जाती। एक ने कैमरामैन्स को लेकर लिखा- इन लोगों को अपनी बेइज्जती कराने की आदत हो गई है। एक बोला- कैमरामैन्स को सेलेब्स की प्राइवेसी का तो ध्यान रखना ही चाहिए। एक बोला- कर दी बेइज्जती मीडिया वालों की।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button