ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़राष्ट्रीय

ठंड के बीच बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 2 दिन कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है. जहां मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं.

कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार

मौसम विभाग नें छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर और बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में झमाझम पानी गिरने की संभावना है. जिससे की इन इलाकों में ठंड बढ़ सकती है.

इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो अगले 48 घंटों में वहां न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. हालांकि इसके बाद एक बार फिर न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है.

अंबिकापुर में 5 डिग्री तक लुढ़का पारा

बीते दिन के मौसम की बात करें दुर्ग संभाग के एक-दो हिस्सों में शीत लहर चली. इस दौरान सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में रिकॉर्ड किया गया. प्रदेश के अन्य शहरों के न्यूनतम तापमान की बात करें तो दुर्ग में 8.2 डिग्री, कोरिया में 8.2 डिग्री, पेंड्रा में 9 डिग्री, रायपुर में 9 डिग्री, राजनांदगांव में 9.5 डिग्री, दंतेवाड़ा में 9.6 और बिलासपुर में 10.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

What's your reaction?

Related Posts