ब्रेकिंग खबरें

तकनीकीट्रेंडिंग

WhatsApp का नया ‘लॉकडाउन‑स्टाइल’ सिक्योरिटी फीचर, हर यूजर के लिए बेहद जरूरी

वॉट्सऐप (WhatsApp) में तगड़े सिक्योरिटी फीचर की एंट्री हुई है। यह नया फीचर यूजर्स को साइबर अटैक और हैकिंग से बचाने का काम करेगा। नए फीचर का नाम Strict Account Settings है। यह यूजर्स को अकाउंट की सेफ्टी के लिए अडवांस्ड सिक्योरिटी मोड ऑफर करता है। वॉट्सऐप इस फीचर को ‘लॉकडाउन-स्टाइल फीचर’ कह रहा है। वॉट्सऐप का यह फीचर जर्नलिस्ट्स, सेलिब्रिटीज और हाई-प्रोफाइल यूजर्स को साइबर अटैक्स से सेफ रखने में काफी मदद करेगा। मंगलवार को एक ब्लॉग पोस्ट में वॉट्सऐप ने अपने डिफॉल्ट एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन को हाइलाइट करते हुए कहा कि कंपनी सभी के लिए निजता के अधिकार की रक्षा करने में विश्वास रखती है।

क्या करता है वॉट्सऐप का नया फीचर?

अगर कोई यूजर ‘स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स’ फीचर ऑन करता है, तो कुछ अकाउंट सेटिंग्स सबसे रिस्ट्रिक्टिव लेवल पर लॉक हो जाएंगी। इससे वॉट्सऐप के काम करने का तरीका कुछ हद तक सीमित हो जाएगा। इसमें अनजान यूजर्स से मीडिया और अटैचमेंट को ब्लॉक करना, चैट में लिंक भेजे जाने पर दिखाई देने वाले थंबनेल के लिंक प्रीव्यू को डिसेबल करना और अनजान यूजर्स से आने वाली कॉल को साइलेंट करना शामिल है।

ऐसे करना होगा इनेबल

स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स को इनेबल करने के लिए यूजर्स को प्राइवेसी सेक्शन में दिए गए अडवांस्ड ऑप्शन में जाना होगा। व्हाट्सएप ने ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘स्ट्रिक्ट अकाउंट सेटिंग्स उन कई तरीकों में से एक है जिनसे हम आपको सबसे सोफिस्टिकेटेड साइबर अटैक्स से बचाने के लिए काम कर रहे हैं।’

ऐपल ने 2022 में ऑफर करना शुरू किया था ‘लॉकडाउन मोड’
अमेरिका में मेटा तीसरी ऐसी टेक कंपनी है, जो अपने हाई-रिस्क यूजर्स के लिए सिक्योरिटी बूस्ट ऑफर कर रही है। इससे पहले, ऐपल ने 2022 में ‘लॉकडाउन मोड’ पेश किया था और गूगल की मूल कंपनी Alphabet के ऐंड्रॉयड ने ‘heightened security awareness’ वाले यूजर्स के लिए ‘अडवांस्ड प्रोटेक्शन मोड’ ऑफर करना शुरू किया था। बताते चलें कि कंपनी इस फीचर को आने वाले हफ्तों में ग्लोबल लेवल पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर सकती है।

What's your reaction?

Related Posts