ब्रेकिंग खबरें

छत्तीसगढ़अपराध

रायपुर स्टेशन से दो साल की बच्ची को ले भागी महिला, सीसीटीवी में कैद

रायपुर. रेलवे स्टेशन के पास से दो साल की बच्ची को अज्ञात महिला ले भागी। आरोपी महिला अपने साथ बच्ची के अलावा तीन अन्य बच्चों को ले जाते हुए दिखी। घटना की सूचना पर रेलवे पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच गंज पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस के मुताबिक राजनांदगांव निवासी प्रशांत भट्ट 22 नवंबर को 2 साल की अपनी बेटी अंशिका के साथ रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। इसके बाद वह स्टेशन के बाहर निकला। इस दौरान एक जगह उसने अपनी बेटी को गोद से नीचे उतारा। वह कुछ सामान लेने लगा। कुछ देर बाद उसका ध्यान अंशिका पर गया, तो वह मौके पर नहीं थी। आसपास उसकी तलाश की, बच्ची नहीं मिली। इसकी शिकायत रेलवे पुलिस से की। पुलिस ने केस दर्ज कर बालिका की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस नहीं दे रही ध्यान :

बच्ची की मां वर्षा ठाकुर और पिता प्रशांत का कहना है कि पुलिस ने 24 नवंबर को एफआईआर दर्ज की है, लेकिन बच्ची की तलाश नहीं की जा रही है। जीआरपी और गंज थाने के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन बच्ची की तलाश नहीं की जा रही है।

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना:

स्टेशन में बच्चा ले जाने की घटना पहले भी हो चुकी है। हालांकि इसमें आरोपी महिला पकड़ी जा चुकी है। आंबेडकर अस्पताल और जिला अस्पताल से भी बच्चा चोरी होने की घटनाएं हो चुकी है। बच्चा चुराने के मामलों में अब तक महिला आरोपियों का नाम ही सामने आया है। मामले की जांच के दौरान जीआरपी और गंज पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें प्रशांत अपनी बेटी को गोद से उतारकर कुछ दूर जाते दिखा है। इसके बाद एक अज्ञात महिला तीन अन्य बच्चों के साथ मौके पर पहुंची। अंशिका को भी अपने साथ लेकर महिला रेलवे स्टेशन की ओर जाती हुई दिखी है। फुटेज के आधार पर पुलिस महिला की तलाश कर रही है।

What's your reaction?

Related Posts