ट्रेंडिंगतकनीकी

यामहा ने पेश की देश की पहली एफजी-एस हाइब्रिड बाइक

हाल ही में 150 सीसी सेगमेंट में आई यामहा की नई एफजी-एस एफआई हाइब्रिड (FZ-S Fi Hybrid) को देश की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल के तौर पर चर्चा मिल रही है. यहां बता दें कि यह बाजार में एफजी एस हाइब्रिड 2025 के नाम से लोकप्रिय है. इसकी डिजाइन में पहले की तुलना में अधिक तराशा हुआ टैंक कवर है, जिसके किनारे अधिक पैने हैं. इससे इस स्ट्रीट बाइक को स्ट्रीटफाइटर बाइक जैसी लुक मिलती है. यह दो रंगों -रेसिंग ब्लू और सायन मेटैलिक ग्रे में उपलब्ध कराई गई है.

कुछ मामूली बदलाव भी किए गए हैं. जैसे लंबी दूरी के सफर को ध्यान में रखते हुए हैंडलबार की पोजीशनिंग बदली गई है. हैंडलबार पर विभिन्न स्विच को भी एडजस्ट किया गया है, ताकि उन तक पहुंच आसान रहे. इसी उद्देश्य से हॉर्न स्विच की भी जगह बदली गई है.

एफजी एस हाइब्रिड की सीट की ऊंचाई 790 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस लगभग 163 मिमी है. इस मोटरसाइकिल में एक अहम बदलाव यह भी है कि सामने के टर्न सिग्नल्स को एअर इनटेक एरिया में दिया गया है, जो एअरोडायनेमिक्स और डिजाइन, दोनों के लिए ही एक अच्छा बदलाव है.

क्या हैं और खासियतें

इसमें नया 4.2 इंच का फुल-कलर टीएफटी डिस्प्ले मिलता है, जिसमें यामहा वाई कनेक्ट ऐप है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा देता है. यह गूगल मैप के माध्यम से टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन प्रदान करता है. 13 लीटर की ईंधन क्षमता वाली इस मोटरसाइकिल में पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है. यह बाइक ई20 ईंधन के तालमेल में भी है.

●हाइब्रिड इंजन

यह मोटरसाइकिल 149सीसी ब्लू कोर इंजन से लैस है, जिसे कार्बन उत्सर्जन मानकों के खास ओबीडी-2बी के अनुरूप बनाया गया है. यह 7,250 आरपीएम पर 12.2 हॉर्सपावर और 5,500 आरपीएम पर 13.3 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करती है. इंजन में यामाहा की स्मार्ट मोटर जेनरेटर (एसएमजी) तकनीक और स्टॉप एंड स्टार्ट सिस्टम (एसएसएस) जैसी तकनीक मिलती हैं. इससे सुनिश्चित होता है कि गति तेज होने की प्रक्रिया में बैटरी से मदद मिले, इंजन स्टार्ट होने पर कम शोर हो और बाइक रुकने पर अपने आप ही इंजन बंद हो. कहने की जरूरत नहीं कि इनसे बाइक की ईंधन की बचत कराने की क्षमता बढ़ती है.

●कितनी है कीमत

यामहा एफजी एस एफआई हाइब्रिड को भारत में 1,44,800 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button