ब्रेकिंग खबरें

मनोरंजनट्रेंडिंग

यामी गौतम की एक्टिंग ने किया आलिया भट्ट को इंप्रेस

बॉलीवुड में तारीफें अक्सर प्रमोशन का हिस्सा मानी जाती हैं, लेकिन जब एक अभिनेत्री दिल से दूसरी अभिनेत्री की कला को सलाम करे, तो वह पल खास बन जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ है यामी गौतम और आलिया भट्ट के बीच। आलिया भट्ट ने हाल ही में सोशल मीडिया पर यामी गौतम की फिल्म हक में की गई उनकी दमदार एक्टिंग की खुलकर सराहना की और खुद को उनकी फैन बताया। आलिया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर हक से यामी की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें क्वीन कहा। उन्होंने लिखा कि यामी की यह परफॉर्मेंस उनकी अब तक की सबसे पसंदीदा महिला परफॉर्मेंस में से एक है। आलिया ने यह भी कहा कि यामी के भीतर सच्ची कला, दिल और कुछ बहुत खास है, जो उन्हें एक अलग स्तर की अभिनेत्री बनाता है। आलिया के मुताबिक, वह यामी के आने वाले हर काम का बेसब्री से इंतजार करेंगी। आलिया की इस खुली तारीफ पर यामी गौतम ने भी भावुक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आलिया की स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि एक अच्छे कलाकार को पहचानने के लिए खुद भी अच्छाकलाकार और इंसान होना जरूरी होता है। यामी ने कहा कि आलिया की सराहना ने उनका दिन बना दिया और दोनों के बीच हुई बातचीत बेहद प्यारी रही।

What's your reaction?

Related Posts