छत्तीसगढ़ से 40 साल पुराने रिश्ते को ‘टाटा’ कहेगा एयर इंडिया

रायपुर. छत्तीसगढ़ से एयर इंडिया का 40 साल पुराना रिश्ता 13 फरवरी को खत्म हो जाएगा. एयर इंडिया ने सभी ट्रैवल्स संचालकों और स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर को मेल से सूचना भेजी है. इसमें बताया गया है कि 13 फरवरी से मुंबई से रायपुर होते हुए विशाखापट्टनम और मुंबई के बीच चलने वाली फ्लाइट क्रमांक एआई 651 उड़ान को स्थायी रूप से बंद किया जा रहा. यानी 12 फरवरी को यह फ्लाइट आखिरी बार उड़ान भरेगी. इसके बंद होते ही वर्षों पुराना रायपुर एयरपोर्ट का स्टेशन बंद हो जाएगा. एयर इंडिया द्वारा 1983 में दिल्ली-रायपुर फ्लाइट का संचालन शुरू किया गया था. पहली बार फ्लाइट का संचालन शुरू होने के बाद इसे अच्छा प्रतिसाद मिल रहा था. बड़ी संख्या में उद्योगपति और राजनीतिक पार्टी के लोग आवागमन करते थे. इसके बाद एयर इंडिया ने फिर मुंबई के लिए फ्लाइट शुरू की. बता दें कि इस समय रायपुर एयरपोर्ट से इंडिगो, विस्तारा और एलायंस एयर की फ्लाइट का संचालन किया जाता है.