
रायपुर. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कुश्ती स्पर्धा भोपाल में आयोजित है, जिसमें छत्तीसगढ़ के पहलवान मनु यादव ने 51 किग्रा भार वर्ग ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती में खेलते हुए पहले राउंड में हरियाणा के पहलवान अमरजीत को 8-0 के पॉइंट से तकनीकी दक्षता से हराया. दो राउंड में एमपी के पहलवान को हराया और सेमी फाइनल में एशियाई गोल्ड मेडलिस्ट और वर्ल्ड कैडिट सिल्वर मेडलिस्ट हरियाणा के रोनित शर्मा को 4-2 के पॉइंट से हराया. फाइनल मैच में महाराष्ट्र के पहलवान उत्कर्ष को मात्र 30 सेकंड में तकनीकी दक्षता के आधार पर हरा कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया.