
रायपुर. आरंग इलाके में वाहन चेकिंग के दौरान एक गांजा तस्कर पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी को नारकोटिक एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने रेत परिवहन करते दो हाइवा को भी पकड़ा है.
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को पुलिस वाहनों की जांच में लगी थी. इस दौरान ओडिसा की ओर से आ रही बस में गांजा तस्करी होने की सूचना मिली. पुलिस ने बस को रोका और मानस बाघ को पकड़ा. उनके बैग की जांच की गई, तो उसमें 2 किलो गांजा मिला. आरोपी ओडिसा से गांजा रायपुर ला रहा था. उसके खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. इसी तरह रेत लोड दो हाइवा शहर से गुजर रही थी. उसके खिलाफ पुलिस ने मोटरव्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है.