अपराधछत्तीसगढ़

सात साल की बच्ची से हैवानियत करने वाले युवक को गिरफ्तार किया

भिलाई. नंदिना थाना पुलिस ने सात साल की बच्ची से हैवानियत करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस में शिकायत होने के जानकारी मिलने पर वह भागने के फिराक में था, उसके पहले ही पुलिस ने दबोच लिया. उसके खिलाफ धारा 376, पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया. नंदिनी टीआई राजेश मिश्रा ने बताया कि घटना बुधवार सुबह करीब 8 बजे की है.

सात वर्षीय बच्ची के पिता कहीं बाहर गए थे. उसकी मां सुबह से रोजगार गारंटी के काम पर चली गई थी. उसकी बहन पड़ोसी के घर में खेल रही थी. बच्ची घर पर अकेली थी. आरोपी अमन विश्वकर्मा (21 वर्ष) ने बच्ची को घर में बुला लिया और उसके साथ गंदा काम करने लगा. बच्ची रोने लगी तो उसे छोड़ दिया. बच्ची रोते हुए अपने घर पहुंची. इसके बाद वह स्कूल भी गई. स्कूल में भी दर्द से वह रो रही थी. असहनीय दर्द की वजह से स्कूल से घर आ गई. जब शाम को उसकी मां घर पहुंची, तब उसने पूरी घटना की जानकारी दी. फिर मां के साथ जाकर थाने में शिकायत की. टीआई ने बताया कि शिकायत मिलते ही बच्ची का मेडिकल कराया गया. उसे ब्लीडिंग हो रही थी. डॉक्टरों ने उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया. आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया.

बच्ची पहचानती थी इसलिए साथ चली गई

हैवानियत करने वाले को पड़ोसी को बच्ची जानती-पहचानती है. इससे पहले भी कई बार उसके घर जा चुकी है. इसी वजह से वह उसके साथ चली गई. अबोध बच्ची आरोपी के गलत इरादे को नहीं भांप सकी. आरोपी ने इसका फायदा उठाया. बच्ची के साथ दरिंदगी की. बच्ची के माता-पिता इस घटना से गहरे सदमे में हैं, क्योंकि जिस युवक को जानते पहचानते थे उसी ने यह नापाक हरकत की.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button