राष्ट्रीयट्रेंडिंगव्यापार

PM मोदी ने 85 जिलों में 91 एफएम ट्रांसमीटर का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार आधुनिक प्रौद्योगिकी को सुलभ और किफायती बनाने के लिए कई अहम कदम उठा रही है. देश के हर कोने तक अब सूचना तकनीक की पहुंच आसान होगी.

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को 85 जिलों में 91 एफएम ट्रांसमीटर का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण किया. साथ ही कहा कि किसी भी नागरिक को अवसर की कमी महसूस नहीं हो, इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. पीएम ने इस अवसर पर कहा कि नए एफएम ट्रांसमीटर से रेडियो उद्योग में क्रांति आएगी. केंद्र सरकार प्रौद्योगिकी के लोकतांत्रिकरण के लिए निरंतर काम कर रही है.

पीएम मोदी का लाइव प्रसारण

मध्य प्रदेश समेत 18 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 84 जिलों में 100 वॉट क्षमता वाले 91 नए एफएम स्थापित किए गए. पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाइव चल रहे कार्यक्रम में लोगों को एफएम के फायदे बताए. उन्होंने कहा कि जब बात रेडियो और एफएम की होती है, तो इससे मेरा रिश्ता एक श्रोता और एक होस्ट का है. डिजिटल इंडिया ने रेडियो को नए लिसनर भी दिए हैं, और नई सोच भी दी है. उन्होंने कहा कि देश में हुए टेक रिवोल्यूशन ने रेडियो और एफएम को नया अवतार दिया है.

उन्होंने रविवार को ‘मन की बात’ की आगामी 100वीं कड़ी का जिक्र करते हुए कहा कि एक मेजबान के रूप में भी रेडियो के साथ उनका संबंध है. देशवासियों के साथ इस प्रकार का भावनात्मक जुड़ाव केवल रेडियो के माध्यम से ही संभव था. इसके जरिए वह देशवासियों के बीच कर्तव्य की सामूहिक ताकत के साथ जुड़े रहे हैं. मोदी ने कहा कि तकनीकी क्रांति ने रेडियो और एफएम को एक नए तरीके से आकार दिया है. ऑनलाइन एफएम और पॉडकास्ट के जरिए यह एक नए अवतार में आ गया है. आकाशवाणी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एफएम सेवाओं को विस्तार देने की राह पर है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button