Ponniyin Selvan 2: एडवांस बुकिंग कलेक्शन में ही PS-2 ने मार ली बाजी, मणिरत्नम के स्पर्श से फिर चहक उठीं ऐश्वर्या राय
नई दिल्ली, जेएनएन. Ponniyin Selvan 2 Box Office Advance Booking Collection: ऐश्वर्या राय, चियान विक्रम और कार्थी स्टारर फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. मणि रत्नम के निर्देशन में बनी पीएस-1 के पहले पार्ट को बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता मिली थी.
जिसके बाद फिल्म के दूसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. रिलीज के बाद पोन्नियिन सेल्वन 2 को ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. हालांकि, इससे पहले ही फिल्म ने ‘भोला’ से लेकर ‘किसी का भाई, किसी की जान’ तक के एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड को तोड़ते हुए ताबड़तोड़ कमाई कर ली है.
नंदिनी के प्रतिशोध की वेला (Ponniyin Selvan 2:)
फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ वहीं से शुरू होती है जहां नंदिनी ने चोल साम्राज्य को खत्म करना ही अपने जीवन का लक्ष्य बना रखा है. चोल राजा के दोनों राजकुमारों को अपने पिता के विरुद्ध हो रहे षडयंत्र को समाप्त करने का बुलावा पिछली फिल्म में ही मिल चुका है. बड़े राजकुमार को नंदिनी से किशोरवस्था में प्रेम था.
नंदिनी ने विवाह किया चोल राज्य के कोषाध्यक्ष पर्वतेश्वर से और षडयंत्र का ताना बाना बुनते बुनते अब वहां तक आ पहुंची है जहां एक बार फिर उसका बड़े राजकुमार से सामना होना है. फिल्म ‘पोन्नियिन सेल्वन 2’ को देखने का असली आनंद इसी तनाव में आता है. विक्रम और ऐश्वर्या राय बच्चन इस फिल्म के दो विपरीत ध्रुव हैं और इनकी कड़क जब चमककर कहानी पर गिरती है तो इसके दूसरे सारे पात्र धूमिल होते नजर आते हैं. ऐश्वर्या का यह दूसरा रूप यहां खुलकर सामने आता है और कहानी का नया मस्तूल रचने की कोशिश भी करता है.