
रायपुर। राज्य सरकार ने वाणिज्यिक कर विभाग में 17 अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश जारी किया है। आदेश के मुताबिक लेखराज बजारी को कार्यालय सहायक आयुक्त राजनांदगांव से कार्यालय संयुक्त आयुक्त दुर्ग संभाग में स्थानांतरित किया गया है। इसी प्रकार श्रवण कुमार को नवा रायपुर से उपायुक्त राज्य कर नवा रायपुर, नुरेंद्र कुमार पटल को रायपुर वृत्त 9 से उपायुक्त राज्य कर रायपुर संभाग क्रमांक 1. नवदीपक साहू को रायपुर वृत्त 3 से कार्यालय संयुक्त आयुक्त राज्य कर नवा रायपुर संभाग में पदस्थ किया गया है।
इसी प्रकार कल्पना साहू को दुर्ग वृत्त 3 से रायपुर संभाग क्रमांक 2. भूपेंद्र बहादुर जांगडे को जांजगीर से रायगढ़, सविता कोर्राम को जगलदपुर वृत्त 2 से कार्यालय राज्यकर आयुक्त कार्यालय नवा रायपुर, संदीप कुमार साय को अंबिकापुर वृत्त 8 से कार्यालय संयुक्त राज्य कर सरगुजा संभाग, टीकम गर्नेद्र को रायपुर वृत्त 8 से कार्यालय राज्य कर आयुक्त नवा रायपुर, शंकर सिंह जानसन को कवर्धा से जगदलपुर, मदन राम बड़ा को अंबिकापुर से उपायुक्त राज्य कर सरगुजा संभाग, अरविंद पांडेय को रायपुर वृत्त 1 से उपायुक्त राज्य कर बिलासपुर, संदीप यदु को दुर्ग से उपायुक्त राज्य कर दुर्ग संभाग, सी. खलखो को जगदलपुर वृत्त 1 से रायपुर संभाग क्रमांक 2, प्रकाश गुप्ता को रायपुर से कार्यालय संयुक्त आयुक्त राज्य कर नवा रायपुर, मीना मिश्रा को अंबिकापुर वृत्त 1 से कार्यालय संयुक्त राज्य कर बिलासपुर संभाग तथा सुखना राम को बिलासपुर वृत्त 3 से कार्यालय संयुक्त आयुक्त राज्य कर सरगुजा पदस्थ किया गया है।