छत्तीसगढ़
छोटे कारोबारियों को यूपीआई से कर्ज मिलेगा

देश के छोटे कारोबारियों को जल्द ही यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस यानी यूपीआई के जरिए कर्ज मिलना संभव हो सकेगा. इसके लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक यानी सिडबी, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई के साथ मिलकर योजना बना रहा है. सूत्रों के मुताबिक योजना की तैयारी अंतिम चरण में है और रिजर्व बैंक की मंजूरी के बाद इसे शुरू किया जा सकता है.
इस योजना के माध्यम से रेहड़ी-पटरी वाले कारोबारियों को भी इस दायरे में रखा जा सकता है. इन और दूसरे छोटे कारोबारियों को उनकी जरूरत के हिसाब से कर्ज तत्काल दिया जाएगा. इन कारोबारियों के खाते में यूपीआई के माध्यम से आने वाले भुगतान को उनके कर्ज का आधार माना जा सकेगा और अगर कोई कारोबारी कर्ज के लिए आवेदन करेगा तो उसे तुरंत स्वीकृत कर दिया जाएगा.