ब्रेकिंग खबरें

अन्य खबर

Multibagger Stocks List: इन 12 शेयर्स ने निवेशकों की बदली तकदीर, दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, जानिए डिटेल

Multibagger Stocks List: शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशक लंबी अवधि में भारी मुनाफा कमाना चाहते हैं। जानकारों का कहना है कि मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर लंबी अवधि में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न देते हैं. ईटी मार्केट्स की रिसर्च में ऐसे 12 स्मॉलकैप शेयरों का खुलासा हुआ है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में मुनाफे में आए और पिछले एक साल में अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

डॉली खन्ना द्वारा निवेशित स्टॉक सूची में सबसे ऊपर है

निवेशकों को आश्चर्यजनक रिटर्न देने वाले शेयरों की सूची में सोम डिस्टिलरीज का शेयर सबसे ऊपर है। इस शेयर ने पिछले एक साल में 280% का रिटर्न दिया है। मार्च तिमाही के अंत में स्टार निवेशक डॉली खन्ना की कंपनी (डॉली खन्ना पोर्टफोलियो) में 1.28 फीसदी हिस्सेदारी थी।

इन शेयरों ने भी दमदार रिटर्न दिया है

पैकेजिंग फर्म एरो ग्रीनटेक ने पिछले एक साल में 279 फीसदी का रिटर्न दिया है। कंपनी का बाजार पूंजीकरण महज 520 करोड़ रुपए है। इस तरह इस शेयर ने अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न भी दिया है।

मल्टीबैगर स्टॉक्स की लिस्ट में ये स्टॉक भी शामिल है

इस सूची में अन्य मल्टीबैगर शेयरों में कामत होटल्स, इमेजिकावर्ल्ड एंटरटेनमेंट, उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स, तूतीकोरिन अल्काजी केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स शामिल हैं। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, पेनिनसुला लैंड, वंडरला हॉलिडे, फोर्स मोटर्स और अतुल ऑटो जैसे शेयर शामिल थे।

कामत होटल्स ने इस दौरान 252 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, इमेजिकावर्ल्ड एंट ने 192%, उज्जीवन फाइनेंशियल ने 162%, तूतीकोरिन अलकाजी ने 136%, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 126%, पेनिनसुला लैंड ने 117%, फोर्स मोटर्स ने 109% और अतुल ऑटो ने 105% दिया।

What's your reaction?

Related Posts