
कानपुर . बेडरूम या ड्राइंग रूम में रखा पौधा अब न सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाएगा बल्कि शुद्ध हवा भी प्रदान करेगा. बैठे-बैठे प्रदूषित हवा से भी मुक्ति मिल जाएगी. ऐसा कारनामा आईआईटी कानपुर द्वारा बनाया गया एयरप्यूरीफायर करेगा.
संस्थान के पूर्व छात्र संजय मौर्य ने इसे तैयार किया है, इसी में पौधा भी लगा होगा. एयरप्यूरीफायर दमा व सांस रोगियों के लिए काफी फायदेमंद रहेगा.
संजय मौर्य ने बताया कि यह बायो फिल्ट्रेशन के माध्यम से प्रदूषित हवा को सोख लेता है. इसके बाद हवा जड़ को छूने के बाद पॉट में लगी डिवाइस तक पहुंचती है, जहां हवा शुद्ध होने के बाद बाहर निकलती है.
पांच हजार का उपकरण 100 वर्गफीट रखेगा शुद्ध
एयरप्यूरीफायर 5000 रुपये का होगा, जिससे 100 वर्गफीट तक के कमरे में शुद्ध हवा मिलेगी. फिलहाल इसे लिली प्लांट, स्नेक प्लांट और स्पाइडर प्लांट पर टेस्ट किया गया है.