ब्रेकिंग खबरें

अपराध

रकम लेकर नहीं की सामान की सप्लाई, पुलिस वाले से हुई 12 लाख की धोखाधड़ी

रकम लेकर भवन निर्माण की सामग्री सप्लाई करने का झांसा देकर 12 लाख की ठगी की गई। सिविल लाइन थाना पुलिस से महेश्वरी ट्रेडर्स के संचालक सुरेश राव के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

प्रार्थी विजेंद्र वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। विजेंद्र हनुमान नगर मठपारा रायपुर में रहते हैं। वह पुलिस विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर रक्षित केंद्र रायपुर में पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि प्रोफेसर कालोनी में उनका मकान बन रहा है।

महेश्वरी ट्रेडर्स के संचालक सुरेश राव से सामग्री सप्लाई करवाने के लिए संपर्क किया। सुरेश राव ने कम कीमत में सप्लाई करने का वादा कर 12 लाख रुपये ले लिए, लेकिन भवन निर्माण सामग्री सप्लाई नहीं की। ऐसी स्थिति में अन्य जगह से भवन निर्माण सामग्री लेकर मकान बनवाया।

आरोपित सुरेश राव से जब पैसे मांगे तो वह घुमाता रहा। इसके बाद उसने मार्च 2023 में प्रतिमाह 25 से 30 तारीख के बीच में 50 हजार रुपये से एक लाख तक अप्रैल माह से देने की बात कही, परंतु उसने एक रुपये नहीं दिए।

What's your reaction?

Related Posts