छत्तीसगढ़

यात्रीगण कृपया दें ध्यान, परिवर्तित रूट से चलेगी ये पांच एक्सप्रेस ट्रेनें, देखें लिस्‍ट

Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के किशनपुर-रामभद्रपुर सेक्शन के बीच रेलवे लाइन का दोहरीकरण का काम 23 से 25 जुलाई तक किया जाएगा। इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली पांच एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित रूट से चलाया जायेगा।

रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे लाइन का दोहरीकरण का काम पूरा होने से इस रूट पर चलने वाली ट्रेनों की रफ्तार बढ़ने के साथ समय पर आ-जा सकेगी। रेलवे रशासन ने इस दौरान यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताते हुए सहयोग की अपेक्षा की है।

ये ट्रेने परिवर्तित रूट पर दौड़ेगी

22 जुलाई को हैदराबाद से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 07051 हैदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी होकर चलेगी। इसी तरह 25 जुलाई को रक्सौल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर होकर, 23 जुलाई को रक्सौल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 07006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रक्सौल-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी होकर चलेगी।

22 जुलाई, 2023 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा होकर और 25 जुलाई को दरभंगा से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 07008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दरभंगा–समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी होकर चलेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button