
मुंबई. बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह देवरिया के रहने वाले ड्राइवर के कार-कैश और सामान लेकर चंपत होने का आरोप लगाते दिख रही हैं.
वहीं दूसरे वीडियो में आरोपी को ढूंढ निकालने के लिए यूपी के सीएम और उनकी पुलिस के कसीदे पढ़ रही हैं. जबकि देवरिया के एसपी का कहना है कि उन तक कोई शिकायत नहीं आई है. पहले वीडियो में बिंदु दारा सिंह के साथ राखी सांवत मीडियाकर्मियों से बातचीत करती दिख रही हैं. वह कह रही है कि यूपी की जो पुलिस है और गोरखपुर के अपने जो रविकिशन जी हैं, पूरा ढूंढ कर निकालेंगे. योगी जी को भी मैंने बोला है कि प्लीज ये जो पप्पू यादव है… उसे ढूंढ़ कर मेरा सामान दिला दीजिए. बीच में बिन्दु दारा सिंह थोड़ी सी मसखरी करते दिख रहे हैं.
राखी फिर कह रही हैं कि भाई मुझे बहुत दुख हो रहा है कि मेरा ड्राइवर पप्पू यादव, जो यूपी से एक जगह से है सब कुछ चोरी करके चला गया. फिर कहती हैं कि देवरिया… कहां पर है… देवरिया का है पप्पू यादव, वह बीएमडब्लू की चाबी, मर्सिडीज कार, गोल्ड का फोन और सारे पैसे लेकर फरार हो गया. कल सुबह उसकी बीवी से बात हुई तो कहा कि हमारे साथ उसने बुरा किया, तीन बच्चे दे दिए. दूसरी को तीन बच्चे दे दिया, अब तीसरी को लेकर आया है. वायरल दूसरे वीडियो में वह कहते दिख रही हैं कि यूपी पुलिस ने ड्राइवर को ढूंढ़ निकाला. मेरा सामान मिल गया. इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है.