अन्य खबर

Wheelchair Insurance News: भारत में पहली बार हुआ व्हीलचेयर का बीमा, जानिए किसने किया इंश्योरेंस ?

Wheelchair Insurance: वर्षों की कड़ी मेहनत और सामान्य बीमा कंपनियों के साथ लगातार अनुवर्ती कार्रवाई के परिणामस्वरूप, अरमान अली अपनी महंगी व्हीलचेयर का बीमा कराने में सफल रहे हैं। यह पहली बार है कि भारत में व्हीलचेयर का बीमा किया गया है।

पहली बार व्हीलचेयर बीमा

दुनिया भर में घूमने वाले अरमान अली को अपनी जर्मन व्हीलचेयर की सुरक्षा का डर सताता था. क्योंकि वह विकलांग लोगों के अधिकारों के लिए दुनिया भर के सम्मेलनों और सेमिनारों में भाग लेने के लिए यात्रा करते रहते हैं। लेकिन अब वह बेहद खुश हैं कि आखिरकार उन्हें अपनी महंगी व्हीलचेयर का बीमा कराने में सफलता मिल गई है।

इसके लिए वह एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के आभारी हैं, जिसने 21 जुलाई 2023 को उनकी व्हीलचेयर के लिए सभी जोखिम बीमा पॉलिसी जारी की है। और 20 जुलाई 2024 को यह बीमा समाप्त हो जाएगा। अरमान अली की व्हीलचेयर का एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने 426,245 रुपये में बीमा कराया है। एबीपी लाइफ की बीमा पॉलिसी की कॉपी भी है.

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस द्वारा बीमाकृत

अरमान अली पिछले दो वर्षों से व्हीलचेयर और अन्य उपकरणों के लिए बीमा कवरेज की मांग कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने 22 बीमा कंपनियों को पत्र भी लिखा था. 9 कंपनियों ने इसका जवाब दिया लेकिन अंततः एसबीआई जनरल इंश्योरेंस इसका बीमा करने के लिए तैयार हो गया। अरमान अली विकलांग लोगों के लिए काम करने वाली संस्था नेशनल सेंटर फॉर प्रमोशन ऑफ एम्प्लॉयमेंट फॉर डिसेबल्ड पीपल (एनसीपीईडीपी) में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

व्हीलचेयर बहुत महंगी हैं

दरअसल, दिव्यांगों के लिए ये जरूरी उत्पाद काफी महंगे हैं, साथ ही इन चीजों पर बीमा कवरेज का भी कोई प्रावधान नहीं है। इससे ये उत्पाद लोगों की पहुंच से बाहर हो जाते हैं। अरमान अली का मानना है कि व्हीलचेयर बहुत महंगी हैं और बीमा कवरेज मिलने से इसे खरीदना और मरम्मत की लागत वहन करना आसान हो जाता है।

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button