छत्तीसगढ़ के चिकित्सा अधिकारी पर महिलाकर्मी ने लगाया गंभीर आरोप

सीएमएचओ कार्यालय की एक महिलाकर्मी की शिकायत पर भिलाई के चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके जामगड़े का तबादला शहरी परिवार कल्याण केंद्र सुपेला किया गया है. सीएमएचओ डॉ. जेपी मेश्राम ने उनके खिलाफ 3 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए तबादला आदेश जारी किया.
महिलाकर्मी ने डॉ. जमागड़े के खिलाफ संभागायुक्त दुर्ग से शिकायत की थी. महिला कर्मी ने कहा था कि डॉ. जामगड़े के आचरण के कारण वह परेशान है और उन्हें काम करने में परेशानी हो रही है. संभागायुक्त ने इस पत्र को सीएमएचओ, दुर्ग दफ्तर में गुरुवार को भेजा. इस मामले को सीएमएचओ, दफ्तर ने तुरंत विशाखा कमेटी के पास भेजा.
विशाखा कमेटी ने लिया दोनों का बयान
विशाखा कमेटी ने दोनों का बयान लेने के बाद चिकित्सा अधिकारी का अन्यत्र तबादला करने की अनुशंसा की. कमेटी में नोडल डॉ. अर्चना चौहान, सदस्य अंकिता सिंह, डॉक्टर रश्मी भोसले, अनिता नयन, प्रवीण पॉल शामिल हैं. सीएमएचओ ने विशाखा कमेटी की अनुशंसा के मुताबिक 3 घंटे के भीतर तबादला कर दिया.