
लखनऊ. अयोध्या में राममंदिर निर्माण का कार्य राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में है लेकिन राजकीय निर्माण निगम के अधिकारी इसमें रुचि नहीं ले रहे.
अव्वल को काम ढिलाई से किया जा रहा है और तमाम तरह की अनिमियतताएं बरती जा रही हैं. ऐसे ही दो अधिकारियों के ढुलमुल रवैये पर नृपेंद्र मिश्र द्वारा नाराज़गी जताए जाने पर अयोध्या के कमिश्नर गौरव दलाय ने जीएम अजय मिश्र व प्रोजेक्ट मैनेजर अनूप मिश्र को अयोध्या से हटाने और विभागीय कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दिए हैं.
हुआ यूं कि 9 सितंबर को श्रीराम जन्मभूमि निर्माण समिति के महासचिव नृपेंद्र मिश्र अयोध्या में कार्यों का निरीक्षण कर रहे थे. श्रीराम जन्मभूमि पथ पर केनोपी बनाई जानी है. इसके निर्माण के लिए निर्माण निगम ने बड़ा सा गड्ढा खोद दिया. लेकिन केनोपी का निर्माण एक महीने बाद भी शुरू नहीं कराया. नृपेंद्र मिश्र ने जब इन दोनों अधिकारियों से सवाल जवाब किया तो दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए और टालमटोल करने लगे.
कमिश्नर गौरव दयाल भी खुद एक महीने से उन्हें केनोपी निर्माण के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दे रहे थे, फिर भी प्रोजेक्ट मैनेजर जो जमीन पर कार्य संभाल रहे थे.