
गोरखपुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून को बंधक बनाकर व्यवस्था में सेंध लगाने के प्रयास की इजाजत किसी को नहीं है. शोहदों को चेतावनी देते हुए कहा कि बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले यमराज के पास पहुंच जाएंगे. मुख्यमंत्री रविवार को मानसरोवर रामलीला मैदान में आयोजित समारोह में 343 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण के बाद उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे.
विकास की परियोजनाओं में बैरियर बनने वालों को बेनकाब करने का काम सरकार भी तेजी से कर रही है. इसमें किसी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कोई भी कार्यदायी संस्था हो, उसे मानक व गुणवत्ता के साथ विकास कार्य के लिए प्रतिबद्ध होना होगा. उन्होंने कहा कि कानून सुरक्षा के लिए है लेकिन यदि किसी ने बहन-बेटी के साथ छेड़खानी की तो अगले चौराहे पर उस शोहदे का इंतजार यमराज कर रहे होंगे.