
फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बाल अश्लीलता से संबंधित कंटेंट शेयर करने वाले 12 लोगों के खिलाफ जाजगीर पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. इनमें से आठ आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई है. अन्य आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. यदि आपने अपने बच्चों को मोबाइल दे दिया है तो उस पर नजर रखें, क्योंकि ऐसे कंटेंट गलती से भी पोस्ट हो गए तो बच्चे का रिकॉर्ड खराब हो जाएगा. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ऐसे अपराधों की निगरानी राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) 24 घंटे नजर रख रही है. वहां से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर जिले के सभी थाना चौकी क्षेत्रों में पुलिस महिलाओं च नाबालिग बच्चों पर घटित अपराधों को गंभीरता से लेते हुए अपराध दर्ज कर रही है. एनसीआरबी 24 घंटे ऑनलाइन फेस बुक, इंस्ट्राग्राम में नजर रखता है. ऐसे लोग बाल अश्लीलता से संबंधित वीडियो देखते हैं या पोस्ट करते हैं, उसकी मॉनिटरिंग करने के बाद यह बताता है कि उस कंटेंट को कहाँ से किस मोबाइल नंबर के संचालक ने शेयर या पोस्ट किया है.