भाजपा के टिकट वितरण में परिवारवाद: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा की टिकट वितरण को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा, भाजपा के लिए लिए अब परिवारवाद कोई मुद्दा नहीं दिख रहा है. रमन सिंह और उनके भांजे को टिकट दी गई है. जूदेव परिवार के दो लोगों को टिकट दी गई है. बलिराम कश्यप के परिवार से भी टिकट दी गई है. आधा दर्जन से अधिक टिकट परिवारवाद में दी गई है. ये कहते थे कि सब नए चेहरे को टिकट देंगे, लेकिन टिकट वितरण में चली तो सिर्फ रमन सिंह की.
कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम ने कांग्रेस की पहली सूची को लेकर कहा, प्रदेश चुनाव समिति की कई दौर की बैठकें हो गई है. स्क्रीनिंग कमेटी की दो दौर की बैठक हो गई है. अब एक बार फिर स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी. इसके बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 12 या 13 अक्टूबर को होगी. इसमें फैसला होगा.
राजीव भवन में हुई बैठक
कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक मंगलवार को सीएम हाउस में होनी थी, लेकिन बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में हुई. इसे लेकर सीएम ने कहा, आचार संहिता लग गई है, इसलिए मुख्यमंत्री निवास में होने वाली सभी बैठकें अब राजीव भवन में होगी. आचार संहिता का पालन किया जाएगा.