
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के 20 सीटों में मतदान जारी है. सुबह से ही मतदाता अपने मतों का प्रयोग करने मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें लगा कर खड़े हैं. चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 11 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है. जिसमें पूरे 20 सीटों में 22.97 प्रतिशत मतदान हुआ है.
देखिये आंकड़े
पंडरिया – 21.00
कवर्धा- 23.2
खैरागढ़- 24.7
डोंगरगढ़-21.5
राजनांदगांव- 14.00
डोंगरगांव- 18.06
खुज्जी- 26.9
मोहला-मानपुर- 33.00
अंतागढ़ – 28.84
भानुप्रतापुर- 36.10
कांकेर- 34.65
केशकाल- 27.63
कोंडागांव- 32.5
नारायणपुर- 21.60
बस्तर- 19.97
जगदलपुर- 18.36
चित्रकोट- 12.30
दंतेवाड़ा- 23.15
बीजापुर- 9.11
कोंटा- 12.39