राष्ट्रीयट्रेंडिंग

‘भारत आटा’ 27.50 रुपये किलो में मिलेगा

केंद्र ने ‘भारत आटा’ ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर गेहूं के आटे की बिक्री औपचारिक रूप से शुरू कर दी है. ‘भारत आटा’ सहकारी समितियों नेफेड, एनसीसीएफ और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों में बेचा जाएगा.

केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने यहां कर्तव्य पथ पर ‘भारत आटा’ की 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा, अब जब हमने परीक्षण कर लिया है और सफल रहे हैं तो हमने एक औपचारिकता पूरी करने का फैसला किया है, ताकि देश में हर जगह आटा 27.50 रुपये प्रति किलो की दर पर उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि परीक्षण के दौरान गेहूं के आटे की बिक्री कम थी क्योंकि इसे केवल कुछ दुकानों के माध्यम से खुदरा बेचा गया था. हालांकि, इस बार बेहतर उठान होगा क्योंकि उत्पाद देशभर में इन तीन एजेंसियों की 800 मोबाइल वैन और 2,000 दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा. फरवरी में सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के तहत कुछ दुकानों में 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर 18,000 टन ‘भारत आटा’ की बिक्री की थी.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button