चुनाव के बीच सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

छत्तीसगढ़ में चुनाव के पहले चरण के दौरान कई जगहों से नक्सली हमले की खबर मिली है. सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें कई जवानों के घायल होने की बात सामने आ रही है.
सुरक्षाबलों ने बरामद की AK-47
कांकेर के बांदे इलाके में नक्सलियों से मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने AK-47 बरामद की है. कुछ नक्सली मृत या फिर घायल होने की भी खबर है. बांदे थाना इलाके में बीएसएफ एवं डीआरजी की टीम मतदान के लिए इलाके में डोमिनेशन पर निकली थी. इसी दौरान डीआरजी के साथ पानावर के पास करीब एक बजे नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. घटना स्थल से AK-47 बरामद हुई है. इलाके में तलाशी अभियान जारी है.
कांकेर में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. आधा घंटे तक मुठभेड़ चली है. चुनाव करवाने गए BSF और बस्तर फाइटर के जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई है. माड़पखांजूर और उलिया जंगल में मुठभेड़ हुई है. बांदे थाना के माड़ पखांजूर का यह मामला है. पखांजुर एएसपी ने इसकी पुष्टि की है.