अयोध्या. रामनगरी में श्रीरामजन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को चार प्रमुख ऋषियों के भी दर्शन मिलेंगे. परकोटे के बाहर 70 एकड़ के तीर्थ क्षेत्र की जमीन के दक्षिणी हिस्से में ऋषि अगस्त्य, वाल्मीकि, वशिष्ठ और विश्वामित्र के मंदिर बनाए जाएंगे.
इन मंदिरों में प्रतिष्ठित किए जाने के लिए इन ऋषियों के विग्रह राजस्थान में बन रहे हैं. इन ऋषियों के साथ ही विभिन्न कोनों पर शबरी, अहिल्या और निषाद राज के मंदिर भी बनेंगे. मंदिर के चारों ओर आयाताकार परकोटा बनाया जाएगा. 732 मीटर लंबे व सवा चार मीटर चौड़े इस परकोटे के चारों कोनों पर चार मंदिर बनाए जाएंगे. इनमें भगवान सूर्य मंदिर, शंकर के मंदिर होंगे.
राम की पैड़ी सहित 51 घाटों पर बिछने लगे दीए
दीपोत्सव- 2023 के लिए राम की पैड़ी सहित 51 घाटों पर 24.50 लाख दीए बिछाने का काम बुधवार को शुरू हो गया. डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रान्तीयकृत दीपोत्सव में 21 लाख दीए जलाकर विश्व रिकार्ड बनाने के लिए 25 हजार से अधिक वालेंटियर तैनात किए हैं.