निवेशक उत्पादों में निवेश को विशेष तरजीह दे रहे हैं. गोल्ड एक्सचेंज ट्रेड फंड (ईटीएफ) में निवेश वर्ष 2023 में इससे पिछले साल की मुकाबले छह गुना बढ़कर 2,820 करोड़ रुपये रहा. इसके साथ ही गोल्ड ईटीएफ खातों की संख्या भी उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है.
एम्फी के आंकड़ों के अनुसार, गोल्ड ईटीएफ में 2023 में 2,290 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. यह 2022 के 459 करोड़ रुपये के प्रवाह से कहीं अधिक है. बीते वर्ष सिर्फ अगस्त में इस कोष में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो 16 माह का सबसे ऊंचा आंकड़ा है.
खाते 50 लाख के करीब पहुंचे निवेश बढ़ने के साथ गोल्ड फंड के अंतर्गत प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां दिसंबर 2023 तक 27 से अधिक बढ़कर 27,336 करोड़ रुपये पहुंच गईं. एक साल पहले यह 21,455 करोड़ रुपये के स्तर पर थीं. बीते वर्ष वर्ष में गोल्ड ईटीएफ खातों की संख्या बढ़कर 49.11 लाख हो गयी, जो दिसंबर, 2022 में 46.38 लाख थी.