
रायपुर. खरोरा इलाके के एक गांव की 16 साल की बालिका से मध्यप्रदेश के एक युवक ने फेसबुक के जरिये दोस्ती की. दोस्ती गहरी हुई तो प्यार का इजहार करके फंसाया और शादी का प्रलोभन देकर उसे रायपुर रेलवे स्टेशन में बुलाया. बालिका पहुंची तो आरोपी अपहरण करके उसे भगा ले गया. उसे कभी जम्मू तो कभी मप्र के शहरों में घुमाता रहा. पुलिस ने मोबाइल फोन के जरिये लोकेशन ट्रेस करके बालिका को सुरक्षित बरामद किया जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस छतरपुर निवासी आरोपी पवन कुशवाहा पिता सद्दी कुशवाहा 24 साल के खिलाफ अपहरण और रेप के आरोप में मामला पंजीबद्ध कर उसे जेल भेज दिया है. 10 माह पहले नाबालिग को आरोपी अपने साथ ले गया था. 14 अप्रैल 23 को थाने में रिपार्ट हुई थी. कई मोबाइल नंबरों की जांच के बाद पुलिस ने संदिग्ध नंबर को ट्रेस किया और आरोपी का नाम व पता हासिल कर लिया. हाल ही में जानकारी मिली कि आरोपी छतरपुर में आया हुआ है. तुरंत टीम रवाना हुई और आरोपी को दबोच लिया गया. उसके कब्जे से नाबालिग बरामद हुई. पता चला कि आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया था. फेसबुक के जरिये अपने प्रेमजाल में फंसाकर भगाकर जम्मू कश्मीर ले गया था. आरोपी मजदूरी करता है. उसे लेकर आरोपी कई शहरों में भटकता रहा और मजदूरी करके दिन गुजारता रहा.