मुंबई इंडियंस के सामने हार की हैट्रिक से बचने की चुनौती
मुंबई : आईपीएल के मौजूदा सत्र में लगातार दो मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस की टीम सोमवार को राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी. यह मुकाबला मुंबई के लिए बहुत अहम होगा क्योंकि पहली जीत की तलाश कर रही मुंबई के सामने इस मुकाबले में हार की हैट्रिक से बचने की मुश्किल चुनौती होगी.
दूसरी ओर रॉयल्स की टीम जीत की हैट्रिक पूरी करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
लक्ष्य चूक रही मेजबान टीम लय में चल रही राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर हार के सिलसिले को खत्म करना चाहेगी. मुंबई को लीग में धीमी शुरुआत के लिए जाना जाता है.
पांड्या के कप्तान बनने के बाद भी इस में बदलाव नहीं आया है. मुंबई को पांड्या की पूर्व टीम गुजरात टाइटंस ने पहले मैच में छह रन से हराया जबकि बड़े स्कोर के रिकॉर्ड वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने उसे 32 रन से मात दी. मुंबई को अपने अनुभवी खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव की कमी खल रही है जो चोट से उबर रहे है.