फोर्ब्स की सूची में पहली बार भारत के 200 अरबपति
फोर्ब्स ने दुनिया के अमीरों की नई सूची जारी की है. 2024 में दुनिया में कुल 2,781 अरबपति हैं, जिसमें इस बार रिकॉर्ड 200 भारतीयों को जगह मिली है. पिछले साल यह संख्या 169 थी. अरबपति भारतीयों की संयुक्त संपत्ति रिकॉर्ड 954 अरब डॉलर है, जो पिछले साल के 675 अरब डॉलर से 41 प्रतिशत अधिक है.
मुकेश अंबानी भारत और एशिया के शीर्ष अमीर व्यक्ति हैं, उनकी संपत्ति 83 बिलियन डॉलर से बढ़कर 116 बिलियन डॉलर हो गई, जिससे वह 100 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल होने वाले पहले एशियाई बन गए. वो विश्व के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति बने हुए हैं.
गौतम अडानी दूसरे सबसे अमीर भारतीय हैं. वह 84 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ भारत में दूसरे और दुनिया में 17वें नंबर पर हैं. शिव नादर 36.9 बिलियन डॉलर की संपत्ति के भारत में तीसरे स्थान पर हैं. भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल बनी हुई हैं, जो एक साल पहले छठे स्थान से अब भारत की चौथी सबसे शख्सियत हैं. उनकी संपत्ति 33.5 बिलियन डॉलर है. दुनिया में 233 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ बर्नार्ड अरनॉल्ट और उनका परिवार पहले नंबर है.
25 नए भारतीय शामिल
फोर्ब्स की नई सूची में 25 नए भारतीय अरबपतियों को शामिल किया गया हैं. इनमें नरेश त्रेहान, रमेश कुन्हिकन्नन और रेणुका जगतियानी का नाम है. रेणुका यूएई के रिटेलिंग समूह लैंडमार्क की चेयरपर्सन हैं और उनकी संपत्ति 4.8 बिलियन डॉलर है. इस सूची से बायजू रवींद्रन और रोहिका मिस्त्रत्त्ी बाहर हो गए हैं. रोहिका दिवंगत साइरस मिस्त्रत्त्ी की पत्नी हैं.